insamachar

आज की ताजा खबर

On the occasion of World Environment Day, President Draupadi Murmu said that both our lives and livelihoods are being affected by climate change
भारत

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से हमारा जीवन और आजीविका दोनों प्रभावित हो रही

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से हमारा जीवन और आजीविका दोनों प्रभावित हो रही हैं और स्थिरता पर आधारित एक बेहतर और हरित विश्व के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि धरती की रक्षा करना हर किसी की मौलिक जिम्मेदारी है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘‘हम प्राकृतिक संसाधनों के मालिक नहीं बल्कि संरक्षण करने वाले हैं। जलवायु परिवर्तन से हमारा जीवन और आजीविका प्रभावित हो रही है, खासकर कमजोर समुदायों के लिए। आइए हम स्थिरता पर आधारित एक बेहतर और हरित विश्व के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास करें।’’ हर साल पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *