साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए एक करोड़ 92 लाख सिम कार्ड ब्लॉक किए गए: वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी
सरकार ने कहा है कि साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए देशभर में एक करोड़ 92 लाख सिम कार्ड ब्लॉक कर दिए गए हैं। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सरकार की साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। उन्होंने कहा कि सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम के तहत 7 लाख 60 हजार से अधिक शिकायतों में 2400 करोड़ रुपये की राशि बचाई गई है। पंकज चौधरी ने कहा कि साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने में सहायता प्रदान करने के लिए एक टोल फ्री नंबर 1930 शुरू किया गया है।