सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) की विदेशी निवेश शाखा ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने अजरबैजान तेल क्षेत्र और उससे जुड़ी एक पाइपलाइन में नॉर्वे की फर्म इक्विनोर की हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सौदा छह करोड़ डॉलर में हुआ।
ओवीएल ने इक्विनोर से अजरबैजान में अपतटीय अजेरी चिराग गुनाशली (एसीजी) तेल क्षेत्र में 0.615 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक बाध्यकारी बिक्री खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस समझौते के तहत उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ओएनजीसी बीटीसी लिमिटेड के माध्यम से बाकू त्बिलिसी सेहान (बीटीसी) पाइपलाइन के 0.737 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण भी किया जाएगा।
इन अधिग्रहणों में छह करोड़ डॉलर तक का कुल निवेश शामिल है। ओवीएल के पास इस समय एसीजी क्षेत्र में 2.31 प्रतिशत हिस्सेदारी और बीटीसी पाइपलाइन में 2.36 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इक्विनोर के अधिग्रहण से उसे हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।