insamachar

आज की ताजा खबर

Orient Technologies IPO to open on August 21, price range Rs 195-206 per share
बिज़नेस

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का IPO 21 अगस्त को खुलेगा, मूल्य दायरा 195-206 रुपये प्रति शेयर

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के 215 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए मूल्य दायरा 195-206 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि शुरुआती शेयर बिक्री 21 अगस्त को खुलकर 23 अगस्त बंद होगी। आईपीओ के तहत ओरिएंट टेक 120 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रवर्तकों के पास रखे 95 करोड़ रुपये मूल्य के 46 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश कर रही है। इस तरह निर्गम का कुल आकार 215 करोड़ रुपये होगा। नए शेयरों की बिक्री से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी पूंजीगत व्यय, नवी मुंबई में कार्यालय परिसर लेने और सामान्य कामकाजी जरूरतों के लिए करेगी। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के पास बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और आईटीईएस, स्वास्थ्य सेवा और दवा उद्योगों में सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में विविध ग्राहक हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *