insamachar

आज की ताजा खबर

Over 200 Naxalites surrendered in Jagdalpur in Chhattisgarh today.
भारत मुख्य समाचार

छत्‍तीसगढ़ में आज दो सौ से ज्‍यादा नक्‍सलियों ने जगदलपुर में समर्पण किया

छत्‍तीसगढ़ में आज दो सौ से ज्‍यादा नक्‍सलियों ने जगदलपुर में समर्पण किया। अधिकारियों के अनुसार समर्पण करने वालों में गैर कानूनी सीपीआई मार्क्‍सवादी संगठन में कई पदों पर तैनात नक्‍सली शामिल हैं। इन लोगों ने एक सौ 53 हथियार भी सौंपे है जिनमें 19 एके 47 राइफल और 17 एस.एल.आर. राइफल शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के इतिहास में नक्सलियों द्वारा अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण हुआ है। राज्य के बस्तर संभाग के अबूझमाड़, कांकेर सहित विभिन्न इलाकों में सक्रिय 210 माओवादियों ने आज जगदलपुर में आत्मसमर्पण किया। इनमें रूपेश सहित माओवादियों के अनेक शीर्ष नेता भी शामिल हैं।

इन नक्सलियों ने आज जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष अपने हथियार सौंप कर आत्मसमर्पण किया। हिंसा का मार्ग त्यागने वाले इन नक्सलियों को पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत के संविधान की प्रति सौंपी। इस अवसर पर बस्तर के विभिन्न जनजातीय समुदायों के प्रमुखों ने भी इन नक्सलियों का समाज की मुख्य धारा में लौटने पर स्वागत किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *