ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सौमित्र दत्ता ने सुशासन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सौमित्र दत्ता ने सुशासन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में वैश्विक स्तर पर भारत के बारे में धारणा बदल गई है क्योंकि भारत विश्व की प्रमुख आर्थिक शक्ति बनने की ओर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। हाल ही में फ्रॉम ग्रिडलॉक टू ग्रोथ – हाउ लीडरशिप इनेबल्स इंडियाज प्रगति इकोसिस्टम टू पावर प्रोग्रेस शीर्षक से एक अध्ययन का सह-लेखन करने वाले प्रोफेसर दत्ता ने एक मीडिया संगठन के साथ विशेष साक्षात्कार में मोदी सरकार के प्रो-एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इंप्लीमेंटेशन-प्रगति नीति की भी सराहना की।