आईसीसी ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत के विरुद्ध एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया है। आईसीसी ने बताया कि मैच रेफरियों के एलीट पैनल के सदस्यों द्वारा सुनवाई किए जाने के बाद रऊफ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। रऊफ पर उनके मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। आईसीसी के फैसले के बाद रऊफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के पहले दो एक दिवसीय मैच में नहीं खेल पाएंगे।




