पाकिस्तान के तस्कर पंजाब सीमा से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ाने के नए तरीके अपना रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान के तस्कर कानूनी छानबीन से बचने के लिये नए चेहरों को प्राथमिकता दे रहे हैं। वे भारत में अपने मददगारों से नाबालिगों को संदेशवाहक या सामान पंहुचाने वाले के रूप में रखने के लिए भी कह रहे हैं ताकि गिरफ्तार होने की स्थिति में उन्हें जेल न भेजा जा सके।
सीमा सुरक्षा बल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस वर्ष अब तक 203 से अधिक भारतीय ड्रग तस्करों और 16 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है। बीएसएफ ने 3 पाकिस्तानी घुसपैठियों को भी मार गिराया है। बल ने एंटी-ड्रोन सिस्टम, मोशन सेंसर और नाइट विज़न डिवाइस तैनात करके 200 पाकिस्तानी ड्रोनों को 287 किलोग्राम हेरोइन, 13 किलोग्राम आईस ड्रग, एके-47 सहित 174 हथियार, 12 हैंड ग्रेनेड और 10 किलोग्राम से अधिक उच्च विस्फोटक सहित जब्त किया है। बीएसएफ प्रवक्ता, उप महानिरीक्षक, ए.के. विद्यार्थी ने बताया कि कुछ अच्छे ग्रामीणों की स्वैच्छिक मदद और पंजाब पुलिस व अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ संयुक्त अभियान, अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफियाओं के स्थानीय स्रोतों का पता लगाने में कारगर साबित हो रहे हैं।




