insamachar

आज की ताजा खबर

Paralympic Games concluded with a grand ceremony in Paris, France; India won a total of 29 medals including 7 gold, 9 silver and 13 bronze
खेल

फ्रांस के पेरिस में भव्य समारोह के साथ पैरालंपिक खेल का सम्‍पन्‍न, भारत ने 7 स्‍वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्‍य सहित कुल 29 पदक जीते

फ्रांस के पेरिस में भव्य समारोह के साथ पैरालिंपिक्स खेल कल रात सम्‍पन्‍न हो गए। तेज वर्षा के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने संगीत कार्यक्रमों का आनंद लिया। पेरिस पैरालिंपिक में पूरे विश्व के 4 हजार 4 सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। अगले पैरालिंपिक खेल 2028 में लॉस एंजिलिस में होंगे।

इन पैरालिंपिक खेलों में भारत ने असाधारण खेल का प्रदर्शन करते हुए 7 स्‍वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्‍य सहित कुल 29 पदक जीते। पदक तालिका में भारत 18वें स्‍थान पर रहा। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय दल के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। राष्‍ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि इन पदक विजेता खिलाडियों की विजय गाथाएं लोगों और विशेषकर से युवाओं को प्रेरित करेंगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *