insamachar

आज की ताजा खबर

Paris Olympic 2024 Games begin today
खेल

पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों की शुरुआत आज से

पेरिस ओलिम्पिक-2024 खेलों की शुरूआत आज से होगी। ओलिम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह का आयोजन पेरिस में सीन नदी के किनारे भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे से होगा।

यह पहली बार है जब उद्घाटन समारोह किसी स्टेडियम में न होकर खुले में आयोजित होने जा रहा है। इसमें लगभग 10 हजार 5 सौ खिलाड़ी करीब 100 नावों में सवार होकर परेड में निकलेंगे। परेड ऑस्टरलिट्ज़ ब्रिज से शुरू होकर ट्रोकाडेरो – एफिल टॉवर के पास एस्प्लेनेड पर समाप्त होगी, जहां ओलिम्पिक मशाल प्रज्वलित कर समारोह की शुरूआत की जाएगी।

भारत की ओर से शरथ कमल और पी. वी. सिंधु परेड में ध्वजवाहक के रूप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत ने कल पेरिस ओलंपिक अभियान की शानदार शुरुआत की। पुरुष टीम ने रैंकिंग राउंड में तीसरा स्थान हासिल किया और महिला टीम ने चौथा स्थान हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला टीम का मुकाबला मेजबान फ्रांस और नीदरलैंड के बीच होने वाले अंतिम-16 चरण के मैच के विजेता से होगा। वहीं दूसरी ओर, भारतीय पुरुष टीम का सामना क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया अथवा तुर्किए से होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *