भारत

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान; शाम 7:45 बजे तक 59.06 प्रतिशत मतदान दर्ज

आम चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान 58 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में शुरू हुआ। शाम 7:45 बजे तक लगभग 59.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। देश के कुछ हिस्सों में गर्म मौसम के बावजूद, मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और वे देश भर में अपना वोट डालने के लिए धैर्यपूर्वक कतार में खड़े देखे गए। मतदान समाप्ति के निर्धारित समय तक कुछ मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता कतार में थे।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और शाम 7.45 बजे तक 52.28 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कई दशकों में सबसे अधिक है। इसके साथ ही केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आम चुनाव 2024 में, घाटी के तीन संसदीय क्षेत्रों श्रीनगर (38.49 प्रतिशत), बारामूला (59.1 प्रतिशत) और अनंतनाग-राजौरी (शाम 7:45 बजे तक 52.28 प्रतिशत) में मतदान हुआ है जो कई दशकों में सबसे अधिक है।

बिहार, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, झारखंड, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल, ऐसे राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां इस चरण में मतदान हुआ। कुल 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुचारु और शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपने परिवारों के साथ मतदान किया। उन्होंने दिन भर मतदान प्रक्रिया के हर पहलू पर कड़ी नजर रखी और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मतदाताओं के लिए बिना किसी डर या भय के वोट डालने के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए थे।

सीईसी राजीव कुमार (बीच में), ईसी ज्ञानेश कुमार (बाएं) और डॉ. सुखबीर सिंह संधू (दाएं) दिल्ली में मतदान के बाद अपने परिवारों के साथ

शाम 7:45 बजे तक 59.06 फीसदी मतदान का अनुमानित आंकड़ा ईसीआई के वोटर टर्नआउट ऐप पर राज्य/पीसी/एसी के अनुसार अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा यह राज्य/पीसी/एसीवार आंकड़ों के अलावा कुल चरणवार आंकड़े भी प्रदान करेगा। अतिरिक्त रूप से आयोग ने हितधारकों की सुविधा के लिए 23:45 बजे मतदाता मतदान के आंकड़ों के साथ एक और प्रेस नोट जारी करेगा। हितधारकों के लिए वोटर टर्नआउट ऐप पर सीधे देखने के लिए लाइव अपडेट उपलब्ध हैं।

चरण-6 में राज्यवार अनुमानित मतदान प्रतिशत (शाम 7:45 बजे)

क्रम संख्याराज्य/केंद्र शासित प्रदेशपीसी की संख्याअनुमानित मतदान प्रतिशत
1बिहार0853.30
2हरियाणा1058.37
3जम्मू और कश्मीर0152.28
4झारखण्ड0462.74
5एनसीटी दिल्ली0754.48
6ओडिशा0660.07
7उत्तर प्रदेश1454.03
8पश्चिम बंगाल0878.19
उपरोक्त 8 राज्य/केंद्रशासित प्रदेश5859.06

निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदान दिवस के एक दिन बाद उम्मीदवारों या उनके अधिकृत मतदान एजेंटों की उपस्थिति में चुनाव पत्रों की जांच की जाती है। वहीं, पुनर्मतदान, यदि कोई हो, कराने का निर्णय भी लिया जाता है। कुछ मतदान दल भौगोलिक/सामग्री स्थितियों के आधार पर मतदान दिवस के बाद लौट आते हैं। आयोग, जांच के बाद और पुनर्मतदान की संख्या/शेड्यूल के आधार पर 30.05.2024 तक अद्यतन मतदाता आंकड़ों को प्रकाशित करेगा।

ओडिशा में संसदीय क्षेत्रों के साथ-साथ 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी मतदान हुआ। पूरे राज्‍य में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों में बेहद उमंग और उत्‍साह नजर आया। राज्‍य में शाम 7:45 बजे तक 60.07% मतदान दर्ज किया गया। पीवीटीजी मतदाताओं को नामांकित करने और उन्‍हें मतदान के लिए प्रेरित करने के आयोग के ठोस प्रयास तब सफल नजर आए जब उन्होंने तटीय राज्य के मतदान केन्‍द्रों पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

चरण 6 के समापन के साथ, अब 28 राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों और 486 संसदीय क्षेत्रों में आम चुनाव 2024 के लिए मतदान पूरा हो गया है। अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश की राज्य विधानसभाओं और ओडिशा राज्य विधानसभा की 105 विधानसभा सीटों के लिए भी आम चुनाव में मतदान पूरा हो गया है।

8 राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 57 संसदीय क्षेत्रों के लिए अगले और अंतिम चरण (चरण 7) का मतदान 1 जून, 2024 को होगा।

Editor

Recent Posts

CCI ने रेमन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्पीड जेवीको एस.ए.आर.एल. की कुछ हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रेमन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा स्पीड जेवीको एस.ए.आर.एल. (टारगेट) की…

4 दिन ago

भारत और आर्मेनिया के बीच बातचीत और सहयोग ने साझेदारी के नए रास्ते खोले हैं: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में आर्मेनिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के…

4 दिन ago

DPIIT ने विनिर्माण स्टार्टअप को सलाह देने के लिए टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग…

4 दिन ago

DPIIT ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने विश्व स्तरीय बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के…

4 दिन ago

उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर और तेज हुई, कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिरा

मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भीषण शीत लहर का…

5 दिन ago

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करते हुए फॉलो-ऑन का खतरा टाला

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का तीसरा क्रिकेट टेस्‍ट मैच ब्रिस्‍बेन में…

5 दिन ago