insamachar

आज की ताजा खबर

Pilgrims cannot undertake Chardham Yatra without registration in Uttarakhand
भारत

उत्तराखंड में तीर्थयात्री बिना पंजीकरण के चारधाम यात्रा नहीं कर सकते

उत्तराखंड में तीर्थयात्री बिना पंजीकरण के चारधाम यात्रा नहीं कर सकते। नाकों और अन्य स्थानों पर सख्ती से जांच की जाएगी और बिना पंजीकरण वाले यात्रियों को आगे नहीं जाने दिया जाएगा। राज्य की मुख्य सचिव, राधा रतूड़़ी ने बताया कि सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर सूचित किया गया है कि अपने-अपने राज्य के तीर्थयात्रियों को चार धाम यात्रा की पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जागरूक करे।

पर्यटन विभाग की वेबसाइट पे रजिस्‍ट्रेशन करने के बाद भी श्रुद्धालुओं को उत्तराखण्‍ड में आना है इसलिए ये बहुत आवश्‍यक है कि कोई भी श्रद्धालु बिना रजिस्‍ट्रेशन के यात्रा पर न आये। हम लोग इसी के तहत सभी प्रदेशों के मुख्‍य सचिवों को पत्र भेज रहे हैं कि अपने प्रदेश में इस बात का प्रचार कर दें कि कोई भी श्रद्धालु अनरजिस्‍ट्रड वाहन में या अनरजिस्‍ट्रड तरीके से उत्तराखण्‍ड की यात्रा पर न आये।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *