insamachar

आज की ताजा खबर

Piyush Goyal visits Melbourne, holds bilateral meetings to review progress of India-Australia CECA negotiations
बिज़नेस

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मेलबर्न के दौरे पर, भारत-ऑस्ट्रेलिया CECA वार्ता की प्रगति की समीक्षा के लिए द्विपक्षीय बैठकें कीं

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 8 नवंबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के व्यापार एवं पर्यटन मंत्री सीनेटर माननीय डॉन फैरेल और कौशल एवं प्रशिक्षण मंत्री एंड्रयू जाइल्स के साथ द्विपक्षीय चर्चा के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न पहुंचे। इन रचनात्मक चर्चाओं में भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक साझेदारी की पूर्ण क्षमता तक पहुंचने पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें एक महत्वाकांक्षी और संतुलित भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) भी शामिल है।

बैठक के दौरान, मंत्रियों ने सीईसीए वार्ता में हुई प्रगति की समीक्षा की और द्विपक्षीय व्यापार एवं आर्थिक साझेदारी को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। बैठक में वस्तुओं व सेवाओं में कारोबार, निवेश और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग समेत कई क्षेत्रों पर चर्चा हुई।

वित्त वर्ष 2024-25 में, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय व्यापारिक व्यापार 24.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा, जिसमें भारत के निर्यात में 2023-24 में 14% और 2024-25 में 8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

दोनों पक्षों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ईसीटीए), जो दिसंबर 2022 में शुरू हुआ, की नींव पर एक संतुलित और पारस्परिक आधार पर लाभकारी सीईसीए को जल्दी पूरा करने की दिशा में रचनात्मक रूप से काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

पीयूष गोयल ने मंत्री फैरेल और मंत्री जाइल्स के साथ भारतीय प्रवासी समुदाय के चुनिंदा व्यावसायिक प्रतिनिधियों से भी चर्चा की। इस बातचीत में मजबूत व्यावसायिक संबंधों के अवसरों पर ध्यान डाला गया और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने में समुदाय की भूमिका पर जोर दिया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *