insamachar

आज की ताजा खबर

PM expresses satisfaction at WHO report of 80% reduction in malaria cases and deaths in India between 2015 and 2023
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री ने 2015 से 2023 के बीच भारत में मलेरिया के मामलों और मौतों में 80 प्रतिशत कमी की WHO की रिपोर्ट पर संतोष व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस बात पर संतोष व्‍यक्‍त किया कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 से 2023 के दौरान भारत में मलेरिया के मामलों और इसके कारण हुई मौतों में अस्‍सी प्रतिशत तक की कमी आई है। प्रधानमंत्री मोदी ने मलेरिया को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के मॉडल की भी सराहना की। कुरूक्षेत्र में मलेरिया की निगरानी के लिए लोगों की भागीदारी बहुत सफल रही।

भारत में मलेरिया के मामलों और इससे होने वाली मौतों में 80 प्रतिशत की कमी आई है। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। मलेरिया की मॉनिटरिंग के लिए जन भागीदारी काफी सफल रही नुक्कड़ नाटक और रेडियो के जरिए ऐसे संदेशों पर जोर दिया गया जिससे मच्छरों की ब्रीडिंग कम करने में काफी मदद मिली है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *