insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi and Spanish PM Pedro Sanchez held bilateral and delegation level talks in Vadodara
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के बीच वडोदरा में द्विपक्षीय और शिष्टमंडल स्तर की बातचीत हुई

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के बीच आज गुजरात के वडोदरा में द्विपक्षीय और शिष्टमंडल स्तर की बातचीत हुई। व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा, सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा और परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों सहित विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार विमर्श हुआ।

विदेश मंत्रालय में पश्चिम मामलों के सचिव तन्मय लाल ने मीडिया को बताया कि दोनों देशों के बीच विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इनमें रेल, सीमा शुल्क, निवेश के लिए वित्‍तीय व्‍यवस्‍था और सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान शामिल हैं। श्री तन्‍मय लाल ने बताया कि दोनों देश वर्ष 2026 को संस्‍कृति, पर्यटन और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वर्ष के रूप में मनायेंगे।

भारत और स्‍पेन के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार 10 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। स्‍पेन की लगभग दो सौ 40 कम्‍पनियां भारत में काम कर रही हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *