insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi advocates speedy justice in cases of crimes against women
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने मूसलाधार बारिश के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को हर संभव सहायता का आश्‍वासन दिया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्‍यमंत्रियों को तेज वर्षा के कारण उत्‍पन्‍न स्थिति से निपटने में केन्‍द्र के हर सम्‍भव सहयोग का आश्‍वासन दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन. चन्‍द्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से फोन पर बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। हैदराबाद सहित तेलंगाना के विभिन्‍न भाग कल भी तेज वर्षा से अस्‍त-व्‍यस्‍त रहे। विद्या‍र्थियों की सुरक्षा के लिए सभी स्‍कूल आज बंद रखे गए हैं।

आंध्र प्रदेश में विजयवाडा सहित विभिन्‍न स्‍थानों पर पिछले दो दिन से बहुत तेज वर्षा हो रही है। सत्रह हजार लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है।

राहत और बचाव कार्य के लिए राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की 26 टीम दोनों राज्‍यों में तैनात की जा रही हैं। इनमें 12 टीम पहले से तैनात हैं तथा आवश्‍यक वस्‍तुओं और चिकित्‍सा उपकरणों के साथ 14 अन्‍य टीम भेजी जा रही हैं। लगातार हो रही तेज वर्षा और जल जमाव के कारण 99 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है और 54 के मार्ग बदले गए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *