insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi chairs meeting to review preparedness and relief measures to deal with Cyclone Remal
भारत मुख्य समाचार मौसम

प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात रेमाल से निपटने की तैयारियों और राहत उपायों की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अन्य लोगों के अलावा प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ पी के मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, गृह सचिव अजय भल्ला और मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ एम महापात्रा उपस्थित थे।

मौसम विभाग के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान रेमाल बांग्लादेश के उत्‍तर और इसके आसपास पश्चिम बंगाल के तटों के बीच सागर द्वीप तथा बांग्‍लादेश के दक्षिण-पश्चिम के निकट खेपुपाडा के बीच आज मध्‍य रात्रि तक टकरा सकता है। इस तूफान के कारण हवा की गति 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। हवा की यह गति 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि तूफान के टकराने की प्रक्रिया की शुरूआत अगले दो से तीन घंटे के दौरान हो सकती है। बांग्‍लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों के ऊपर बाहरी बादल छाए रहने के कारण तेज वर्षा होने की संभावना बढ रही है।

चक्रवात रेमाल से उत्तर चौबीस परगना के हिंगलगंज और हसनाबाद ब्लॉक और दक्षिण चौबीस परगना जिले के सागर और कैनिंग पूरी तरह प्रभावित होंगे। दोनों जिलों के सुंदरबन इलाके भी चक्रवात के प्रभाव में आयेंगे। इसके अलावा कोलकाता शहर भी चक्रवात की चपेट में आएगा।

सियालदह और हावड़ा रेलवे डिवीजन की कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तथा कोलकाता से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आज दोपहर 12 बजे से कल सुबह 9 बजे तक रद्द कर दी गई हैं।

दक्षिण बंगाल के हावड़ा, पश्चिम और पूर्व मेदिनीपुर, पूर्वी बर्धमान, नादिया, मुर्शिदाबाद जिलों और उत्तर बंगाल के मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार जिलों में कल बारिश होगी। कोलकाता और उपनगरों में बारिश शुरू हो चुकी है।

राज्य सचिवालय नबन्ना में नियंत्रण कक्ष खोला गया है और कोलकाता के लाल बाजार में राज्य पुलिस मुख्यालय में एक एकीकृत नियंत्रण कक्ष भी काम कर रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *