insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi condoles the passing away of Dr. Pierre-Sylvain Filliozat
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. पियरे-सिल्वेन फिलिओज़ैट के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. पियरे-सिल्वेन फिलिओज़ैट के निधन पर शोक व्यक्त किया है। आज उन्होंने कहा कि डॉ. फिलिओज़ैट को, विशेषकर साहित्य और व्याकरण के क्षेत्र में, संस्कृत अध्ययन को लोकप्रिय बनाने के उनके अनुकरणीय प्रयासों के लिए याद किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा: “डॉ. पियरे-सिल्वेन फिलिओज़ैट को, विशेषकर साहित्य और व्याकरण के क्षेत्र में, संस्कृत अध्ययन को लोकप्रिय बनाने के अनुकरणीय प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। वे भारत और भारतीय संस्कृति से गहराई से जुड़े थे। उनके निधन से बहुत दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *