insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi congratulated the people of Uttarakhand on its foundation day
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने विकास के क्षेत्र में उत्तराखंड की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस पर आज देश को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन उत्तराखंड के रजत जयंती समारोहों की शुरूआत है।

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि उत्‍तराखण्‍ड के लोगों को राज्य के उज्जवल भविष्य के लिए अगले 25 वर्षों की यात्रा की शुरूआत करनी होगी। उन्होंने अगले 25 वर्षों में विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड के संकल्प को पूरा करने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य का विकास सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड नए प्रतिमान और मानक स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2023-2024 सतत विकास लक्ष्यों संबंधी भारत सूचकांक में राज्य ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को ईज ऑफ डुइंग बिजनेस की स्टार्टअप रेंकिंग में सफल और अग्रणी राज्यों की श्रेणी में रखा गया है।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि पिछले डेढ़ से दो वर्ष की अवधि में उत्तराखंड की सकल घरेलू उत्पाद दर में सवा गुना से अधिक वृद्धि हुई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2024 में राज्य के माल और सेवा कर संग्रहण में लगभग 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री ने बताया कि वर्ष 2014 में उत्तराखंड की वार्षिक प्रति व्यक्ति आय सवा लाख रूपये थी जो अब बढ़कर लगभग दो लाख 60 हजार रुपये हो गई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *