insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi congratulates Hagrama Mohilary on taking oath as Chief Executive Member of the Bodoland Territorial Council
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने हाग्रामा मोहिलारी को बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य की शपथ लेने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाग्रामा मोहिलरी को बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने हाग्रामा मोहिलरी को बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) के रूप में शपथ लेने पर आज हार्दिक बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने बीटीसी प्रशासन को केन्द्र सरकार और असम सरकार दोनों के अटूट समर्थन की पुष्टि की और श्रद्धेय बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्मा की कल्पना के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर बल दिया।

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा: “मैं श्री हग्रामा मोहिलारी को बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईएम) के रूप में शपथ लेने पर बधाई देता हूँ। उन्हें और उनकी टीम को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ। केन्द्र सरकार और असम सरकार बीटीसी सरकार का समर्थन जारी रखेगी क्योंकि हम सभी मिलकर महान बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्मा की दूरदर्शिता को साकार करने और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *