प्रधानमंत्री मोदी ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टॉर को दोबारा निर्वाचित होने पर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टॉर को पुनर्निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने नॉर्वे के साथ विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग और सुदृढ़ करने की भारत की प्रतिबद्धता पर बल दिया।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा: “प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टॉर को उनके पुनर्निर्वाचन पर बधाई। मैं सभी क्षेत्रों में भारत-नॉर्वे साझेदारी को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए मिलकर काम करते रहने की आशा करता हूं।”