insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi congratulates the people of Nagaland on completion of 25 years of Hornbill Festival
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने हॉर्नबिल महोत्सव के 25 वर्ष पूरे होने पर नागालैंड के लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हॉर्नबिल महोत्सव के 25 वर्ष पूरे होने पर नागालैंड के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दीं और इस महोत्सव में अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्थिरता पर ध्यान केन्द्रित किए जाने पर प्रसन्नता भी व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ वर्ष पहले इस महोत्सव में अपनी यात्रा की सुखद यादों को ताजा किया और अन्य लोगों से इसे देखने एवं नागा संस्कृति की जीवंतता का अनुभव करने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा:

“वर्तमान में जारी हॉर्नबिल महोत्सव के लिए मेरी शुभकामनाएं और इस जीवंत महोत्सव के 25 वर्ष पूरे होने पर नागालैंड के लोगों को बधाई। मुझे इस वर्ष के महोत्सव के दौरान अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्थिरता पर ध्यान केन्द्रित करते हुए देखकर भी प्रसन्नता हो रही है।

कुछ वर्ष पहले इस महोत्सव में मेरी अपनी यात्रा की सुखद यादें हैं और मैं अन्य लोगों से भी इसे देखने एवं नागा संस्कृति की जीवंतता का अनुभव करने का आग्रह करता हूं।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *