insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi expressed condolences on the demise of Mahant Satyendra Das Ji, the chief priest of Ram Janmabhoomi temple
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येन्द्र दास जी के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने महंत सत्येंद्र दास जी को धार्मिक अनुष्ठानों और शास्त्रों का विशेषज्ञ बताते हुए उनकी सराहना की, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भगवान श्री राम की सेवा में समर्पित कर दिया।

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा: “राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। धार्मिक अनुष्ठानों और शास्त्रों के ज्ञाता रहे महंत जी का पूरा जीवन भगवान श्री राम की सेवा में समर्पित रहा। देश के आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन में उनके अमूल्य योगदान को हमेशा श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों एवं अनुयायियों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *