insamachar

आज की ताजा खबर

Srinivas Prasad
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद श्रीनिवास प्रसाद के निधन पर शोक प्रकट किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वी. श्रीनिवास प्रसाद के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें सामाजिक न्याय का पैरोकार बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं वरिष्ठ नेता और चामराजनगर से सांसद वी. श्रीनिवास प्रसाद के निधन से अत्यंत दुखी हूं। वह सामाजिक न्याय के पैरोकार थे और उन्होंने अपना जीवन गरीबों, वंचितों और दलितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसाद के परिजनों और समर्थकों के प्रति शोक-संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि वह सामुदायिक सेवा के अनेक कार्यों के लिए बहुत लोकप्रिय थे।

कर्नाटक की चामराजनगर लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और बेंगलुरू के एक अस्पताल में सोमवार को उनका निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।

श्रीनिवास प्रसाद ने इस साल 18 मार्च को चुनावी राजनीति से अपने संन्यास की घोषणा की थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *