प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दार्जिलिंग में पुल दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा: ‘‘दार्जिलिंग में पुल दुर्घटना में हुई जनहानि से बहुत दुःख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण दार्जिलिंग एवं आसपास के क्षेत्रों की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हम प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।




