insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi expressed deep sorrow over the deaths of people in the accident that took place in Chitradurga district of Karnataka
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से हरेक मृतक के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स (X)पर लिखा: “कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से मुझे अत्यंत दुःख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है,उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: पीएम @narendramodi”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *