insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi attends celebrations of International Abhidhamma Day and recognition of Pali as a classical language
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के भारत सरकार के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के भारत सरकार के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त की है। आज उन्होंने कहा कि इससे भगवान बुद्ध के विचारों में विश्वास रखने वालों में खुशी की भावना जागृत हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोलंबो में आईसीसीआर द्वारा आयोजित ‘शास्त्रीय भाषा के रूप में पाली’ विषय पर पैनल चर्चा में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के विद्वानों और भिक्षुओं को भी धन्यवाद दिया।

कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के आधिकारिक हैंडल (इंडिया इन श्रीलंका) से किए गए एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा: “मुझे खुशी है कि पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के भारत सरकार के फैसले ने भगवान बुद्ध के विचारों में विश्वास रखने वालों में खुशी की भावना जगाई है। कोलंबो में इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के विद्वानों और भिक्षुओं का मैं आभारी हूं।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *