प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ के चलते हुए नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ के चलते हुए नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस प्राकृतिक आपदा की वजह से प्रभावित हुए लोगों की जल्द से जल्द मदद के लिए हर मुमकिन कदम उठाया जा रहा है।
एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा है: “जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ। हालात पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। ज़रूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।”