insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi expresses gratitude for Bhutan spirit of solidarity following the Delhi incident
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की घटना के बाद भूटान की एकजुटता की भावना के लिए आभार व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान के चौथे नरेश महामहिम के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भारत के साथ एकजुटता के भावपूर्ण प्रदर्शन के लिए भूटान की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त किया। दिल्ली में हुई दुखद घटना के बाद, भूटान की जनता ने पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए एक अनोखी प्रार्थना की। प्रधानमंत्री ने करुणा और एकता के इस अप्रतिम कार्य की सराहना करते हुए कहा, “मैं इस भाव प्रदर्शन को कभी नहीं भूलूंगा।”

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा: “महामहिम चतुर्थ नरेश के 70वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में, भूटान के लोगों ने एक अनूठी प्रार्थना के माध्यम से दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद भारत के लोगों के साथ एकजुटता की भावना व्यक्त की। मैं इस भाव प्रदर्शन को कभी नहीं भूलूंगा।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *