insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi flagged off six Vande Bharat trains including Tata Nagar - Patna through video conferencing
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से टाटा नगर – पटना सहित छह वंदे भारत रेलगाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज रांची हवाई अड्डे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से टाटा नगर – पटना सहित छह वंदे भारत रेलगाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले इन रेल गाड़ियों को जमशेदपुर से रवाना करने का कार्यक्रम निर्धारित था। उन्‍होंने झारखंड में 660 करोड़ रूपए से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण भी किया।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह जमशेदपुर जाने के लिए रांची हवाई अड्डे पहुंचे लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हैलीकॉप्‍टर उड़ान नहीं भर सका। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे भारत रेल गाड़ियों के चलने से झारखंड और पड़ोसी राज्‍यों सहित देश के पूर्वी क्षेत्रों में आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन रेलगाड़ियों से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इससे रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी। उन्‍होंने कहा कि केंद्र झारखंड के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम आवास योजना – ग्रामीण के लाभार्थियों को पहली किस्‍त भी जारी की। इसमें 32 करोड़ रूपए लाभार्थियों के बैंक खातों में डिजिटल माध्‍यम से भेज दिए गए। इसके अलावा 32 हजार मकानों के स्‍वीकृति पत्र वितरित किए गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले पांच वर्षों में दो करोड़ अतिरिक्‍त मकानों का निर्माण किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि आदिवासी, वंचित, दलित, दिव्‍यांग और महिलाओं को इस सूची में प्राथमिकता दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम आवास योजना से संबंधित क्षेत्रों में गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *