insamachar

आज की ताजा खबर

India's Act East Policy and Thailand's Act West Policy complement each other - PM Modi
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने आज हेराथ पोश्ते के अवसर पर कश्मीरी पंडितों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हेराथ पोश्ते के अवसर पर कश्मीरी पंडितों को बधाई दी। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा: “हेराथ पोश्ते! यह त्यौहार हमारे कश्मीरी पंडित बहनों और भाइयों की जीवंत संस्कृति से निकटता से जुड़ा हुआ है।

इस पावन अवसर पर मैं सभी के लिए सद्भाव, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं। यह अवसर सभी के सपनों को पूरा करे, नए अवसर पैदा करे और सभी के लिए स्थायी खुशियां लेकर आए।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *