insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi called rationalization of GST as the biggest reform since independence
भारत

प्रधानमंत्री मोदी की आज ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस से टेलीफोन पर बातचीत हुई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज हेलेनिक गणराज्य के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस से टेलीफोन पर बातचीत हुई।

प्रधानमंत्री मित्सोताकिस ने फोन कर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस भाव प्रदर्शन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नौवहन, रक्षा, सुरक्षा, संपर्क और लोगों के बीच परस्पर संबंधों जैसे सेक्टरों में द्विपक्षीय संबंधों में विकास का स्वागत किया तथा भारत-ग्रीस सामरिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

प्रधानमंत्री मित्सोताकिस ने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र संपन्न होने और 2026 में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए ग्रीस के समर्थन से अवगत कराया।

उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *