insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi addressed the citizens of Srinagar at Dal Lake today on the occasion of International Yoga Day
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने आज कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव के साथ दूरभाष पर बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव के साथ दूरभाष पर बातचीत की।

राष्ट्रपति टोकायेव ने दुनिया में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सफल संचालन और ऐतिहासिक तौर पर तीसरी बार लगातार निर्वाचित होने पर प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई दी। प्रधानमंत्री ने उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर निरंतर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री ने अस्ताना में आगामी एससीओ शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए भारत का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया और इस बात पर विश्वास व्यक्त किया कि कजाकिस्तान का नेतृत्व क्षेत्रीय सहयोग को आगे बढ़ाने में बहुत योगदान देगा।

दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *