insamachar

आज की ताजा खबर

Message of 'One Earth, One Family, One Future' is still relevant - PM Modi
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में ग्लोबल साउथ की समस्‍याओं का उल्‍लेख किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अल्प विकसित और विकासशील देश- ग्लोबल साउथ की स्थिति पर बल देते हुए ब्राजील के रियो डी जनेरो में जी-20 शिखर सम्मलेन को संबोधित किया। भुखमरी और निर्धनता के विरूद्ध लडाई और सामाजिक समावेशन पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक संघर्षों का ग्लोबल साउथ के देशों पर पडने वाले प्रतिकूल प्रभावों का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान लिए गए जन केंद्रित निर्णयों को आगे बढाने के लिए ब्राजील की सराहना भी की। उन्होंने भारत के जी-20 विषय एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की टिकाऊ प्रासंगिकता की पुष्टि की। प्रधानमंत्री मोदी ने समावेशी वैश्विक शासन सुधारों का आह्वान किया। यह शिखर सम्मेलन 80 राष्टों के समर्थन से निर्धनता और भुखमरी से निपटने के लिए वैश्विक गठबंधन के शुभारंभ का साक्षी बना। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने इस पहल को सराहनीय बताया।

भारत की घरेलू उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दशक में 25 करोड़ से अधिक लोगों को निर्धनता से उबारा गया है। देश में 80 करोड नागरिकों को निःशुल्क अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, 55 करोड़ नागरिकों को विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ बीमा योजना का लाभ दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अफ्रीका और अन्य क्षेत्रों को दी जाने वाली सहायता सहित वैश्विक खाद्य सुरक्षा में भारत के योगदान को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि भारत ने जी-20 की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को इसमें शामिल करके एक ऐतिहासिक पहल की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *