insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi holds bilateral talks with Brazilian President Lula da Silva on the sidelines of G-20 Summit in Rio de Janeiro
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने रियो डी जनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय-बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रियो डी जनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। दोनों नेताओं ने ऊर्जा, जैव ईंधन, रक्षा और कृषि सहित अन्‍य क्षेत्रों में सहयोग में सुधार की प्रतिबद्धता जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील की अध्‍यक्षता में जी-20 के विभिन्न प्रयासों के लिए उनकी सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने ब्राजील के राष्‍ट्रपति के साथ बातचीत में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की व्‍यापक समीक्षा की।

सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि उनके देश ने भारत की जी-20 की अध्‍यक्षता से प्रेरणा लेते हुए कई कदम उठाने की कोशिश की है। लूला दा सिल्वा ने कहा कि ब्राजील शिखर सम्मेलन के आयोजन में भारत के प्रदर्शन को दोहराना चाहता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *