insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi holds bilateral talks with Philippines President Marcos Jr in New Delhi
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

भारत और फिलीपींस के बीच आज नौ समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए। ये समझौते प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और फिलीपींस के राष्‍ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलदेज़ मार्कोस जूनियर की उपस्थिति में किए गए। इन समझौतों में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक सहभागिता, आपराधिक मामलों, रक्षा, विज्ञान और तकनीक सहित अन्‍य क्षेत्रों में आपसी कानूनी सहायता संधि शामिल हैं।

मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और फिलीपींस अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, ऐसे में फिलीपींस के राष्‍ट्रपति की यात्रा विशेष महत्‍व रखती है। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच प्राचीन काल से ही संबंध रहे हैं।

हमारा बाइलैटरल ट्रेड निरंतर बढ़ रहा है और 3 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है। इसे और मजबूत करने के लिए इंडिया आसियान फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के रिव्यू को जल्द से जल्द पूरा करना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही हमने द्विपक्षीय प्रोफेनशियल ट्रेड एग्रीमेंट की दिशा में काम करने का फैसला भी किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-फिलीपींस अपने संबंधों को महत्‍वपूर्ण साझेदारी के स्‍तर तक बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने और आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई में भारत का साथ देने के लिए फिलीपींस की सरकार और राष्‍ट्रपति के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकासात्‍मक सहभागिता के तहत भारत, फिलीपींस में क्विक इम्‍पैक्‍ट परियोजनाओं की संख्‍या बढ़ाएगा।

डेवलेपमेंट पार्टनरशिप के अंतर्गत हम फिलिपींस में ट्विट इंपेक्ट प्रोजेक्ट की संख्या बढ़ायेंगे। और फिलिपींस में सोवरेंट डाटा क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में भी सहयोग देंगे। धरती पर तो हमारी साझेदारी मजबूत है ही। और अब हमने अंतरिक्ष की भी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए आज समझौता भी किया गया है। मजबूत हो रहे रक्षा संबंध गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ रहा है और 3 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है। उन्होंने आगे कहा कि भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा जल्द से जल्द पूरी करना उनकी प्राथमिकता होगी। फिलीपींस के राष्‍ट्रपति ने दोनों देशों के संबंधों महत्वपूर्ण बताया और पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की।

फिलीपींस के राष्‍ट्रपति ने भारत सरकार के आतिथ्‍य के लिए धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि भारत और फिलीपींस दोनों रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने भारत के स्वदेशी रक्षा उद्योग के साथ साझेदारी में चल रहे फिलीपींस रक्षा आधुनिकीकरण की तीव्र गति पर भी संतोष व्यक्त किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *