insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi inaugurated several development projects in Delhi including the Namo Bharat Corridor between Sahibabad and New Ashok Nagar
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज दिल्‍ली में बारह हजार दो सौ करोड़ रूपए से अधिक की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखीं। उन्‍होंने साहिबाबाद और न्‍यू अशोक नगर के बीच 46 अरब रूपए की लागत से तैयार किए गए तेरह किलोमीटर लंबे दिल्‍ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद, आरआरटीएस स्‍टेशन से न्‍यू अशोक नगर, आरआरटीएस स्‍टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा की और स्‍कूली बच्‍चों के साथ बातचीत की।

प्रधानमंत्री मोदी ने जनकपुरी और कृष्‍णा पार्क के बीच दिल्‍ली मेट्रो फेज़-4 के दो दशमलव आठ किलोमीटर लंबे खंड का भी उद्घाटन किया। इस पर बारह अरब रूपए की लागत आई है। इसके अतिरिक्‍त प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्‍ली मेट्रो चरण-चार के अंतर्गत साढ़े 26 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड का शिलान्‍यास भी किया। यह कॉरिडोर दिल्‍ली में रिठाला को हरियाणा में नत्‍थूपुर-कुंडली से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री इस समय दिल्‍ली के रोहिणी इलाके के जापनी पार्क में एक रैली को संबोधित कर रहे है।

प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्‍ली के रोहिणी इलाके में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्‍थान के अत्‍याधुनिक भवन की भी आधारशिला रखेंगे। यह कैंपस अत्‍याधुनिक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल और चिकित्‍सा ढांचा उपलब्‍ध कराएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *