insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi inaugurates Global Cooperative Conference at Bharat Mandapam, New Delhi
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में वैश्विक सहकारी सम्‍मेलन का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में अंतरराष्‍ट्रीय सहकारिता गठबंधन (आईसीए) के वैश्विक सहकारी सम्‍मेलन का उद्घाटन किया। अंतरराष्‍ट्रीय सहकारिता गठबंध (आईसीए) वैश्विक सहकारी सम्‍मेलन और महासभा का आयोजन भारत में किया जा रहा है।

भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और फिजी के उप-प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका भी इस सम्‍मेलन में भागीदारी कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि वैश्विक सम्‍मेलन की मेजबानी आईसीए और भारत सरकार तथा भारतीय सहकारिता अमूल तथा कृभको के सहयोग से भारतीय किसान उर्वरक सहकारिता लिमिटेड कर रहा है।

अंतर्राष्‍ट्रीय सहकारी गठबंधन की स्‍थापना 1895 में की गई थी। यह विश्‍वभर में 30 लाख सहकारी उद्यमों का प्रतिनिधित्‍व करता है। इसमें एक बिलियन से अधिक सहकारी सदस्‍य हैं।

भारत मंडपम के छह दिवसीय सम्‍मेलन में कार्यक्रमों और चर्चाओं की एक श्रृखंला में विश्‍वभर की सहकारी समितियां एक मंच पर एकत्र होंगी। इस कार्यक्रम में लगभग तीन हजार विदेशी और भारतीय प्रतिनिधियों के शामिल होने की आशा की जा रही है।

यह सम्‍मेलन समेकित, शान्तिपूर्ण और सभी के लिए समृद्ध भविष्‍य निर्मित करने में सहकारी समितियों की भूमिका तलाशेगा। इस सम्‍मेलन का विषय सहकारिता से सभी के लिए समृद्धि का निर्माण है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *