insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi introduced C.P. Radhakrishnan in the NDA Parliamentary Party meeting and appealed for unanimous support
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में सी. पी. राधाकृष्णन का परिचय कराया और सर्वसम्मति से समर्थन की अपील की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विपक्ष सहित सभी राजनीतिक दलों से एनडीए के उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार सी पी राधाकृष्‍णन को सर्वसम्‍मति से चुनने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संसदीय दल की बैठक के दौरान एनडीए सांसदों से सी पी राधाकृष्‍णन का परिचय कराया।

बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सभी दलों से सी पी राधाकृष्‍णन का समर्थन करने का आग्रह किया है।

हम चाहते हैं कि एक साथ मिलकर के उपराष्ट्रपति जी के चुनाव में सर्वसम्मति से राधाकृष्णन जी का सपोर्ट करें तो हमारा लोकतंत्र के लिए भी, हमारा देश के लिए भी और राज्यसभा को संचालन करने में भी बहुत उपयोगी होगी तो पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में सब पार्टी ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी को भी धन्यवाद दिया कि बहुत ही अच्छा इंसान को उपराष्ट्रपति जी का चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में उतारा गया है।

उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितम्बर को होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *