insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi launches 18 Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Kendras at various railway stations across the country
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज देश भर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया। उन्‍होंने बिहार के दरभंगा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की अन्‍य विकासात्मक परियोजनाओं के साथ इन केंद्रों का उद्घाटन किया। ये केंद्र यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर सस्ती दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार देश में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए समग्र दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान लोगों को सस्ती और नि:शुल्‍क स्वास्थ्य सेवाएं और दवाएं उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में 75 हजार नई मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी। उन्‍होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए देश में 1 लाख 50 हजार से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बेहतर जीवन शैली को बढ़ावा देने के साथ योग, आयुष और पोषण को मुख्य स्वास्थ्य सेवाओं में एकीकृत किया गया है। उन्‍होंने कहा कि एनडीए सरकार ने लोगों की मानसिकता बदलकर और उन्‍हें सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं और औषधियां उपलब्‍ध कराकर स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य को बदल दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन औषधि योजनाओं ने पहले की रूढ़िवादी प्रणाली को पूरी तरह से बदल दिया है। उन्‍होंने कहा कि मौजूदा सरकार बीमारियों की रोकथाम में विश्वास करती है इसलिए फिट इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना से चार करोड़ गरीबों को लाभ हुआ है। इससे कई लोगों की जान बचाई गई है और गरीब परिवारों के लगभग 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये बचाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने 11 हजार करोड़ रुपये के मौद्रिक आवंटन के साथ कोसी और मिथिला क्षेत्र में बाढ़ शमन के लिए केंद्र की पहल का विशेष रूप से उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने समारोह में मंच से प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *