insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi meets Japanese delegation, discusses key areas of cooperation
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, सहयोग के अहम क्षेत्रों पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापानी सांसदों और उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की तथा पारंपरिक विनिर्माण के साथ-साथ सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल, हरित और स्वच्छ ऊर्जा जैसे आधुनिक क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने जापान की प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नुकागा फुकुशिरो और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया, जिसमें जापानी संसद के सदस्य और प्रमुख कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिष्ठित कारोबारी शामिल थे।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जापान की प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नुगाका फुकुशिरो, उनके साथ आए सांसदों और व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मिलकर प्रसन्नता हुई। दो लोकतंत्रों और साझा हितों वाले विश्वसनीय साझेदारों के रूप में, हम संसदीय आदान-प्रदान, निवेश, कौशल और गतिशीलता को बढ़ावा देने सहित अपनी विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

इस बैठक में भारत और जापान के बीच मजबूत तथा वैश्विक भागीदारी आपसी सहयोग पर चर्चा की गई। दोनों ही देशों के बीच संसदीय आदान-प्रदान के महत्‍व पर भी बल दिया गया। जापान के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नुकागा फुकीशीरो ने भारत और जापान के बीच व्‍यवसायों में अगली पीढी को प्रशिक्षित करने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए जापानी भाषा, संस्‍कृति और कार्य प्रणाली में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्‍होंने इन प्रयासों में निजी क्षेत्र की भूमिका पर भी बल दिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *