प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लाचित दिवस के अवसर पर लाचित बोरफूकन को साहस, देशभक्ति और सच्चे नेतृत्व के प्रतीक के रूप में याद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लाचित बोरफूकन की वीरता देश भर की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने असम की अनुकरणीय संस्कृति की रक्षा करने और एकता एवं दृढ़ता के मूल्यों को बनाए रखने में लाचित बोरफूकन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर अलग-अलग पोस्ट में लिखा: “लाचित दिवस पर हम साहस, देशभक्ति और सच्चे नेतृत्व के प्रतीक लाचित बोरफूकन को स्मरण करते हैं। उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने असम की अनुकरणीय संस्कृति की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।”





