प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी विवेकानन्द को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

स्वामी विवेकानंद की जयंती आज पूरे देश में मनाई जा रही है। स्वामीजी के जीवन और उपदेशों का स्मरण करने और भारत के महान दार्शनिक और संन्यासी को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये हैं। कोलकाता और बेलूर मठ में स्वामीजी का पैतृक निवास, रामाकृष्ण मठ मुख्यालय कोविड संक्रमण को देखते हुए आम लोगों के लिए बंद रहेंगे लेकिन लोग वर्चुअल माध्यम से यहां आयोजित कार्यक्रम देख सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी विवेकानन्द को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः “मैं महान स्वामी विवेकानन्द को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने राष्ट्रीय पुनरुद्धार के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होंने राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करने के लिये कई युवाओं को प्रेरित किया। आइये, राष्ट्र निर्माण के उनके स्वप्न को पूरा करने के लिये हम मिलकर काम करते रहें।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *