insamachar

आज की ताजा खबर

भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने काकोरी कांड की शताब्दी पर देशभक्त भारतीय क्रांतिकारियों के साहस को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज काकोरी कांड की 100वीं वर्षगांठ पर इसमें भाग लेने वाले भारतीयों की वीरता और देशभक्ति के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सौ साल पहले काकोरी में देशभक्त भारतीयों द्वारा दिखाए गए उस साहस ने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लोगों के गहरे आक्रोश को उजागर किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों के पैसों का उपयोग औपनिवेशिक शोषण को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा था, उससे वे क्रोधित थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी वीरता को हमेशा भारत के लोगों द्वारा याद किया जाएगा। उन्होंने एक मजबूत और समृद्ध भारत के उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करना जारी रखने की सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा: “सौ साल पहले आज ही के दिन काकोरी में देशभक्त भारतीयों द्वारा दिखाए गए साहस ने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लोगों के असंतोष को उजागर किया था। वे इस बात से नाराज थे कि उपनिवेशवादी शोषण को आगे बढ़ाने के लिए लोगों के धन का किस प्रकार उपयोग किया जा रहा था। उनकी वीरता को भारत के लोग सदैव याद रखेंगे। हम एक मजबूत और समृद्ध भारत के उनके सपनों को पूरा करने के लिए सदैव काम करते रहेंगे।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *