insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi praised the new record of Khadi sales and called it an encouraging achievement
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने खादी बिक्री के नये रिकॉर्ड की प्रशंसा की और इसे प्रोत्साहनकारी उपलब्धि की संज्ञा दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज खादी की बिक्री के नये रिकॉर्ड की प्रशंसा की और इसे प्रोत्साहनकारी उपलबिध की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि देशवासियों में स्वदेशी के प्रति रुझान शीघ्रता से बढ़ रहा है।

खादी इंडिया द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा: “बहुत उत्साहवर्धक उपलब्धि! खादी की ब्रिकी का यह नया रिकॉर्ड बताता है कि देशवासियों के बीच स्वदेशी को लेकर रुझान किस तेजी से बढ़ रहा है। मुझे खुशी है कि यह भावना खादी से जुड़े हमारे कारीगर भाई-बहनों के जीवन को भी आसान बनाने में बहुत मददगार बनी है।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *