insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi received a grand welcome on his arrival in France, will hold talks with President Emmanuel Macron in Paris today
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

फ्रांस पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का हुआ भव्य स्वागत, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आज पेरिस में करेंगे बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत करेंगे। इस वार्ता का उद्देश्य भारत और फ्रांस के संबंधों को और मजबूत करना है। वे कई प्रमुख द्विपक्षीय वार्ताओं में भी भाग लेंगे। इस दौरान भारत और फ्रांस के बीच कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी आज वहां एआई एक्शन शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। भारत इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता कर रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में वैश्विक मानक स्थापित करना और उत्तरदायित्वपूर्ण कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास को बढ़ावा देना है।

फ्रांस यात्रा पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ। फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्री सेबास्टियन लिकोर्नू ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। वहीं, पेरिस में जमा हुए भारतीय समुदाय के लोगों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। पेरिस में बेहद सर्द मौसम के बावजूद भारतीय समुदाय ने कल शाम प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का भरपूर गर्मजोशी के साथ हार्दिक अभिनंदन किया। वहां एकत्र हुए लोगों ने प्रधानमंत्री के आगमन पर मोदी-मोदी के नारे लगाते और तिरंगा लहराते हुए उत्‍सव मनाया।

प्रधानमंत्री ने बाद में सोशल मीडिया पर प्रवासी भारतीयों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया और उनकी भावना पर गर्व जताया। इसके बाद वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की ओर से ए आई शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे नेताओं के लिए दिए गए रात्रिभोज में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीका के उप-राष्ट्रपति जेड वेन्स के साथ भी बातचीत की।

फ्रांस में इन कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर दो दिनों की अमरीका यात्रा भी जाने वाले हैं। वे कल मार्सिले से अमरीका रवाना होंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *