insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi reviewed the progress made in bilateral relations with US President Trump
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने इंडिया-U.S. व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के लगातार मजबूत होने पर संतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए साझा प्रयासों में रफ़्तार बनाए रखने की अहमियत पर ज़ोर दिया।

दोनों नेताओं ने ज़रूरी टेक्नोलॉजी, एनर्जी, डिफेंस और सिक्योरिटी और दूसरे ज़रूरी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी विचार साझा किए। नेताओं ने अलग-अलग क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी चर्चा की और साझा चुनौतियों से निपटने और आम हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। दोनों नेता टच में रहने पर सहमत हुए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *