insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi said- India is with the CARICOM countries and has progressed as a trusted partner
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- भारत कैरिकॉम देशों के साथ है और एक भरोसेमंद भागीदार के रूप में आगे बढ़ा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत कैरिकॉम सदस्य देशों के साथ सदैव खड़ा रहा है। चाहे वो कोविड हो या प्राकृतिक आपदाएं, क्षमता निर्माण या विकास के मुद्दे हों, भारत एक भरोसेमंद भागीदार की तरह आगे बढ़ा है।

भारत स्कॉलरशिप ट्रेनिंग और तकनीकी सहायता के माध्यम से टेलीकॉम देशों की कैपेसिटी बिल्डिंग में अपना योगदान देता रहा। आज मैं भारत द्वारा दी जा रही आईटेक्स स्कॉलरशिप में अगले 5 वर्ष के लिए 1000 स्‍लॉटस की वृद्धि का प्रस्ताव रखता है।

प्रधानमंत्री ने गयाना के जॉर्जटाउन में दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में कहा कि यह शिखर सम्मेलन पांच साल बाद हो रहा है और इन पांच वर्षों में विश्‍व ने कई बदलाव देखे हैं। इस दौरान मानवता को कई बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, जिसने ग्लोबल साउथ के देशों को बुरी तरह प्रभावित किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कैरिबियन क्षेत्र में तूफान बेरिल के दौरान हुए नुकसान पर भारत के लोगों की ओर से दुख व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए गयाना के राष्ट्रपति मोहम्‍मद इरफान अली को धन्यवाद दिया। शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों और विदेश मंत्रियों ने भाग लिया।

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्जटाउन में स्टेट हाउस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी कल गयाना की तीन दिन की यात्रा पर पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज गयाना की संसद नेशनल असेंबली को संबोधित करेंगे। वह महात्मा गांधी की प्रतिमा और आर्य समाज स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल का दौरा करने का भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री गयाना और कैरेबियाई क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों और क्रिकेटरों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय आगमन स्मारक पर भी जाएंगे। दिल्ली लौटने से प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *