insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi addressed the program of Ramakrishna Math in Gujarat
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- नोएडा अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में यातायात संपर्क को मजबूत करेगा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में यातायात संपर्क को मजबूत करेगा और इससे लोगों को काफी आसानी होगी। सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर अपने पोस्‍ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि आम लोगों के लिए उच्‍च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे का निर्माण हो और वे समृद्धि बढाने के लिए संपर्क सुविधा की शक्ति का लाभ उठा सकें।

first test flight successfully lands at the newly constructed Jewar Airport

नोएडा अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर कल पहला विमान सफलतापूर्वक उतारा गया। दिल्‍ली से यह उडान कल दोपहर डेढ बजे पहुंची। विमान में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ सवार थे। हवाई अड्डे की तैयारी के परीक्षण के दिशा में यह एक महत्‍वपूर्ण कदम था। यह परीक्षण 15 दिसंबर तक जारी रहेंगे। नोएडा हवाई अड्डे से पहली व्‍यवसायिक उडान अप्रैल 2025 में शुरू होने की संभावना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *