insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi said, Ratan Tata has always boosted the morale of others and he will remain in the memories of his fans
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, रतन टाटा ने हमेशा दूसरों का मनोबल बढ़ाया है और वे अपने प्रशंसकों की स्‍मृतियों में बने रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि उद्योगपति और परोपकारी रतन टाटा के जीवन से यह प्रेरणा मिलती है कि सच्‍चे नेतृत्‍व का आकलन किसी की उपलब्धियों से नहीं बल्कि सबसे कमजोर व्‍यक्ति‍ का ध्‍यान रखने की उसकी क्षमताओं से होता है। एक राष्‍ट्रीय दैनिक में छपे अपने आलेख में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि रतन टाटा को इस भौतिक संसार से अलविदा हुए एक महीना बीत चुका है लेकिन उनकी अनुपस्थिति न केवल भारत में बल्कि विश्‍वभर में समाज के प्रत्‍येक वर्ग को महसूस हो रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि रतन टाटा उन लोगों की स्‍मृतियों में जीवित रहेंगे, जिनके लिए उन्‍होंने काम किया और सपने बुने। उन्‍होंने कहा कि रतन टाटा युवा‍ओं के लिए प्रेरणा थे और वे इस बात के प्रतीक थे कि सपनों को साकार किया जा सकता है और करूणा तथा मानवता के साथ सफलता प्राप्‍त की जा सकती है।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि रतन टाटा राष्‍ट्र के स्‍टार्टअप-इको-सिस्‍टम का नेतृत्‍व करने के लिए प्रसिद्ध हो गए थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रतन टाटा की राष्ट्र भक्ति संकट के समय सर्वाधिक उजागर हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुम्‍बई में 26/11 की घटना के बाद ताज होटल को तेज़ी से फिर से खोलना इस बात का प्रमाण है। उन्‍होंने भारत राष्‍ट्र की आवश्‍यकता को समझा और आतंकवाद के खिलाफ झुकने से इन्‍कार कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने उन दिनों को याद किया जब उन्‍होंने गुजरात में रतन टाटा के साथ मिलकर काम किया था, जहां उद्योगपति ने भारी निवेश किया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *